नौरोजाबाद में भागवत कथा का आयोजन
उमरिया/नौरोजाबाद
उमरिया जिले के नौरोजाबाद क्षेत्र अंतर्गत 5 न. कालोनी में स्थित चौराहे में श्री मद भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है जिस पर आज कलश यात्रा निकाली गई जिस पर श्री श्री 1008 श्री भगत गिरी बच्चू महाराज व् कथा वाचक श्री साध्वी राधा देवी और नगर के गणमान्य नागरिक व् हजारों की सख्या में शर्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और बाहर से आये नृत्य कलाकारोँ ने राधा कृष्ण का मनमोहक नृत्य साथ ही नन्हे मुन्नहे बच्चोँ द्वारा आकर्षक झांकी लोंगो के आकृषण का केंद्र बना रहा एवं नगर में भगतीय माय वातावरण बना रहा |