नौरोजाबाद के छादाकला के पास बस और ट्रक में भिड़ंत


 


उमरिया।। सुबह करीब 8 बजे शहडोल से डिंडौरी जा रही प्रयाग बस सर्विस की नौरोजाबाद के छादाकला के पास सामने से रहा हाइवा जो डिंडौरी जिले पाकर बघर्रा से गिट्टी लेकर आ रहा था जो बस से भिंड़त हो गया जिसमे बस में यात्रियों को मामूली चोट  आयी जिनका उपचार नौरोजाबाद प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, पर यहाँ पर गौर करने बात यह की जिस जगह एक्सीडेंट हुआ उस जगह पर सड़क बहुत ही पतली  है क्योकि यह जगह ढलान होने के कारण सड़क की किनारे की मिटटी पूरी तरह से कट गयी है, इसी जगह पर एक पुलिया जिसकी किनारे की दिवार पूरी तरह से टूट गयी जिसकी वजह से यहाँ पर सड़क सकरी है जहाँ पर हमेशा ही खतरा बना रहता है, खास बात यह की नौरोजाबाद से डिंडौरी मार्ग का रख रखाव जिले के पी डब्लू डी विभाग के पास है जो इस सड़क को शायद अपना नहीं मानती इसलिए इस सड़क के मरम्मत का ध्यान नही देती क्योकि इस सड़क में जगह जगह सड़क के किनारों का कटाव कई सालो से हो रहा है पर सड़क के कटाव पर में विभाग की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित