नकाबपोशों ने पटवारी पर चलाई गोली
कटनी- विजयराघवगढ़ थाना छेत्र के कन्हवारा ठिठवारा में पटवारी राघवेंद्र सिंह के ऊपर गोली चली लेकिन गोली उनको न लगते हुए गाड़ी के कांच से छूकर निकल गयीं जानकारी अनुसार 3 नकाबपोश ने चलाई गोली , गोली चलने का कारण अभी पता नही चल पा रहा मोके पर पुलिस ओर प्रशासन मौजूद।