महिला को बनाया हवश का शिकार


 


उमरिया।।


जिले के पाली थानान्तर्गत महिला के साथ दुराचार की घटना प्रकाश में आई है, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  घर से  कुछ दूरी पर  नाले में चूल्हा जलाने लकड़ियां काट रही महिला हवश का शिकार हो गई ,घटना की शिकायत पीड़िता  ने पाली पुलिस को लिखित शिकायत दी है,जिस पर पुलिस ने आरोपी राजा यादव के विरुद्ध अपराध क्र 538/19 धारा 376,294 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।इस मामले में पीड़िता ने बताया कि घर से कुछ दूर स्थानीय कठुवा यादव के खेत के नीचे नाले में लकड़ियां काट रही थी,तभी आरोपी मौके पर पहुंचा,और गाली गलौज कर जबरदस्ती करने लगा।विवेचक रमा कांत त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है,जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।विदित हो कि जिले के अलग अलग थानों में महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा,उत्पीड़न,बलात्कार,अपहरण,जोर जबरदस्ती जैसे अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है,ज़रुरी है कि ऐसे मामलों पर पुलिस गम्भीरता बरते, बेस्ट पोलिसिंग की दिशा में अग्रसर पुलिस विभाग को  ऐसे अपराधियों को जल्द शिकंजे में लेने की दरकार है।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित