माफियाओ के हौसले बुलंद, कार्यवाही को दे रहे चुनौती


उमरिया/कटनी।।


जिले में खनन माफियाओं का हौसला इस कदर बुलंद है कि पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही को चुनौती दे रहे है, 
हाल ही में जिले के खैरभार में हुए गैंगवार से पूरा जिला सहम गया है,  जिले के इतिहास में इस तरीके की यह पहली घटना  है,
निश्चित रूप से जिले की पुलिस और प्रशासन की नाकामी ही  इस घटना जिम्मेवार है, हालांकि समय समय पर  पुलिस व प्रशासन अवैध  रेत खनन और माफियाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाता रहा है लेकिन नाकाफी साबित हुआ,
विगत दिनों जिले के मुड़गुड़ी में खनन माफिया के खिलाफ उमरिया और कटनी जिले के प्रशासन व पुलिस के संयुक्त कार्यवाही में बड़ी मात्रा में रेत व वाहनों की धरपकड़ हुई थी जो काबिलेतारीफ थी, लेकिन माफियाओ के हौसले इस कदर सातवें आसमान में हैं कि इस कार्यवाही के खिलाफ झूटी  शिकायतबाजी व ज्ञापन सौंपने लगे, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि माफियाओ के हौसले कितने बुलंद है, 
प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लोगों पर जमकर नकेल कसी जाए जिससे इनके हौसले पूरी तरह पस्त हो जाये।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित