किसानों की राखड़ बनी मुसीबत

उमरिया।। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र मंगठार पाली से निकलने वाली राखड़ डेम से बहकर ग्राम पंचायत मलियागुड़ा के किसानों के खेत में पहुंच रही है जिससे उनका खेती करना बड़ा ही मुश्किल हो गया है


         खेत के मालिक ने बताया कि चारों तरफ राखड़ जम जाती है राख के कारण कोई भी नई फसल नही लगा पाते हैं और चारों तरफ कीचड़ और दलदल हो जाता है जिसे खाने पीने और जीवन यापन की बहुत बड़ी समस्या बनी रहती है वहीं किसान ने बताया  कि हमारी खराब फसलों का मुआवजा भी नही दिया जाता है, इस समय बिरसिंहपुर पाली राखड़ ढोने वाले ट्रकों की हड़ताल चल रही है जिससे भारी  मात्रा में राख के स्टॉक को डेम में बहा दी जाती है और वह खेतों में पहुंच जाती है ।


          खास बात यह है कि ग्राम पंचायत के पंचायत भवन से मात्र 10 कदम की दूरी पर ही राखड़ को पानी के माध्यम  से पहले डेम फिर किसानों के खेत में पहुंच रही है गांव के  सरपंच का कई बार आना जाना होता है पर वह ध्यान नहीं देते ग्राम वासियों ने बताया ग्राम पंचायत के सरपंच रघुनाथ सिंह और ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन इस समस्या पर बिल्कुल  ध्यान नहीं दे रहे हैं ।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित