कमिश्नर ने किया एकलव्य विद्यालय का औचक निरीक्षण
उमरिया/बिरसिंहपुर पाली
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में संचालित शासकीय एकलव्य आवसीय विद्यालय का कमिश्नर शहडोल ने औचक निरीक्षण किया जहां इन्होंने विद्यालय के संचालन की गतिविधियों दैनिक दिनचर्या आदि के बारे में छात्रों और विद्यालय प्रबंधन से जानकारी ली। इस दौरान छात्रों से आवश्यक चर्चा कर प्राचार्य व शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कमिश्नर आर बी प्रजापति ने एकलव्य विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को और भी बेहतर शिक्षा सेवा देने की बात कही।