गुड्डू भैया ने की विधानसभा में किसानों की आवाज बुलंद


कटनी बहोरीबंद।। रीठी विधायक प्रणय प्रभात पाण्डे (गुड्डू भैया) किसानों के हित के लिए लगातार कार्य करते नजर आते है एक बार फिर किसानो के लिये गुड्डू भैया ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण लगाया है ,उन्होंने विधानसभा में ध्यानाकर्षण में माध्यम से शांसन से पूछा की ग्राम तिघराकला एवम रीठी का धान खरीदी केंद्र वहाँ के किसानों की पहुँच से दूर 20 किमी दूर क्यो कर दिया गया जबकि पूर्व में *तिघराकला के किसानों द्वारा बड़गांव में एवम रीठी के किसानों को रीठी में ही धान तुलाई की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन शांसन प्रशासन की किसानों के प्रति दोहरी नीति के फलस्वरूप अब तिघराकला के किसानों को बकलेहटा व रीठी के किसानों को रुचि वेयरहाउस मझगवां अपनी धान तुलाई के लिए जाना पड़ेगा जो कि दोनो की 20 किमी दूर है यह किसानों के साथ अन्याय से कम नही है 
इसके लिए आवाज उठाते हुए बहोरीबंद-रीठी विधयाक गुड्डू भैया ने ध्यानाकर्षण में माध्यम से पुनः उन केंद्रों को पहले बाले स्थानों में परिवर्तित करने का आग्रह किया है ताकि किसानों को बेबजह की परेशानी का सामना न करना पड़े।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित