घर मे लगी आग,सामान जलकर खाक
उमरिया(नौरोजाबाद) ।।
जिले के नौरोजाबाद में वार्ड नंबर 11 के कोल माइंस कालोनी के मकान क्रमांक CH/55 जोकि राम सिंह का आवास था, में भीषण आग लग जाने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, आग किस कारण यह जाँच का विषय है, आग की विभीषिका इतनी जबरजस्त थी कि आग को दूर तक देखा जा सकता था आग को बुझाने में नगर परिषद् एवं आमजन का विशेष सहयोग रहा, हालांकि आग लगने का कारण साठ सर्किट माना जा रहा है साथ ही आग की चपेट में आया घर का सामान के नुकसानी का अंदाजा अभी नही लगाया जा सका है।