घर मे लगी आग,सामान जलकर खाक

 



 


उमरिया(नौरोजाबाद) ।।


जिले के नौरोजाबाद में वार्ड नंबर 11 के कोल माइंस कालोनी के मकान क्रमांक CH/55 जोकि राम सिंह का आवास था, में भीषण आग लग जाने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो  गया, आग किस कारण यह जाँच का विषय है, आग की विभीषिका इतनी जबरजस्त थी कि आग को दूर तक देखा जा सकता था आग को बुझाने में नगर परिषद् एवं  आमजन का  विशेष सहयोग रहा, हालांकि आग लगने का कारण साठ सर्किट माना जा रहा है साथ ही आग की चपेट में आया घर का सामान के नुकसानी का अंदाजा अभी नही लगाया जा सका है।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित