एमपीईबी का इंजीनियर 15 लाख की रिश्वत लेते ट्रेप

शहडोल। 15 लाख की रिश्वत लेते MPEB का सब इंजीनियर ट्रेप, रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाई*
एसपी लोकायुक्त राजेन्द्र वर्मा के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त बीके पटेल के नेतृत्व में शहडोल सम्भाग की सबसे बड़ी कार्यवाई, एमपीईबी का सब इंजीनियर 15 लाख की रिश्वत लेते ट्रेप, शहडोल में  हुई कार्यवाही।


           सीधी के रहने वाले ठेकेदार भानु प्रसाद कचेर ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की थी की ट्रांसफॉर्मर एवं लाइन विस्तार के लिए उनके द्वारा कराए गए कार्य के भुगतान के एवज में कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार तिवारी द्वारा कमीशन के रूप में एक करोड़ अस्सी लाख रुपए मांगे जा रहे थे। इस कार्य के दौरान राजेश कुमार तिवारी कनिष्ठ अभियंता की पोस्टिंग सीधी जिले में थी. वर्तमान में राजेश कुमार तिवारी कनिष्ठ अभियंता मध्य प्रदेश पूर्वी वितरण कंपनी शहडोल में पदस्थ थे। 
          काफी नेगोशिएशन के बाद ठेकेदार भानु प्रसाद कचेर और कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार तिवारी के बीच ₹15 लाख कमीशन तय हुआ। इसी कमीशन की राशि जिसमें से दस लाख नगद  एवं ₹ पांच लाख का चेक आज सुबह जब राजेश कुमार तिवारी को दिया गया तो वहां मौजूद लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ कनिष्ठ अभियंता को रिश्वत लेते पकड़ लिया


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित