एक्शन मोड़ में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी
*उमरिया जिले में रेत के अवैध व्यापार में संलिप्त खनिज माफियाओं के बीच गोलीकांड में एक कि मौत के बाद एक्शन मोड़ में, मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के साथ जिला प्रशासन रेत की सभी खदानों को बंद कर भंडारण क्षेत्र में लगाई धारा 144,सरपंच सचिव सहित वरिष्ठ राजस्व अधिकारी देंगे ।*
जिले में शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात खैरवार गांव में बंद पड़ी रेत की खदान में रेत चुराने को लेकर माफियाओं के बीच हुई हिंसक वारदात में सतेंद्र उपाध्याय नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई थी
वीरेन्द्र सिंह सहित एक अन्य गंभीर घायल हुए थे।इसके बाद कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी जिले में फैल रही अशांति और हिंसक घटनाओं के खिलाफ सक्रियता दिखाते हुए एक्शन मोड़ में आ गए है और मामले को गंभीरता से लेते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है वहीँ घटना के बाद कलेक्टर ने देर शाम टास्क फोर्स की बैठक बुलाई और और एसपी सहित राजस्व वन विभाग की संयुक्त बैठक में जिले के सभी चिन्हित बैध अवैध रेत खदानों को बंद कर भंडारित रेत को सीज करने के निर्देश दिए हैं साथ ही खदान क्षेत्र में धारा 144 लगाने के साथ साथ ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक को स्पेशल पुलिस का पावर देते हुए ग्राम पंचायत में होने वाले रेत के अवैध व्यापार की रोजाना रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं,आदेश के मुताबिक अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर वाहन को राजसात एवं दोषी के विरुद्ध एफआईआर कराई जाएगी ।
बता दें खैरवार रेत खदान में दो रेत माफिया के बीच हुए खूनी संघर्ष में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए थे।