बांधवगढ़ में सैलानियों की बहार,
उमरिया। (बांधवगढ़)
विंटर वेकेशन ने बढ़ाई बांधवगढ की रौनक,हर रोज हजारो की तादात में पँहुच रहे पर्यटक,पार्क की ऑनलाईन बुंकिग सहित होटल रिसोर्ट लबालब । दुनिया भर में सहजता से बाघ
बांधवगढ के जंगल में सैलानियों से आई रौनक से प्रबंधन खुश है रिसोरटो में भी पर्यटकों के लिए स्थनीय लोकनृत्य व भोजन की विशेष व्यवस्था की जा रही है, वहीं प्रबंधन भी पर्यटकों की खुशमदगी के साथ साथ सतर्कता भी बरत रहा है कि जंगल का कोई दुश्मन सैलानियों की भीड़ का फायदा न उठा सके ।
बहरहाल बांधवगढ में सैलानियों की बहार है और ये बहार जल्द थमने वाली नही यानी 31 दिसम्बर और नये साल में जश्न मनाने बांधवगढ प्लान करने वाले सैलानियों को पहले सीटो की ऑनलाइन स्थित देखना होगा और जगह रिक्त होने पर ही प्लान करे नही तो परेशानी हो सकती है