बांधवगढ़ में सैलानियों की बहार,

 



 


उमरिया। (बांधवगढ़)


विंटर वेकेशन ने बढ़ाई बांधवगढ की रौनक,हर रोज हजारो की तादात में पँहुच रहे पर्यटक,पार्क की ऑनलाईन बुंकिग सहित होटल रिसोर्ट लबालब । दुनिया भर में सहजता से बाघ दर्शन के लिए मशहूर बांधवगढ़  टााईगर रिज़र्व में कड़ाके की ठण्ड के बावजूद पर्यटकों का तांता लगा हुआ है,विंटर वेकेशन यानि शीतकालीन अवकाश शुरू होते इसमें काफी इजाफा देखा गया है,आलम ये है कि पार्क के सभी गेटों में इंट्री फुल चल रही है फिर क्या कोर और क्या बफ़र हर तरफ सिर्फ सैलानी ही नजर आ रहे है ख़ुशी की बात तो यह है कि पर्यटकों को बाघ दर्शन के साथ साथ दूसरे वन्यजीव मिलने से सैलानी खुश हैं और बांधवगढ की तारीफ करते नही थकते ।


 बांधवगढ के जंगल में सैलानियों से आई रौनक से प्रबंधन खुश है  रिसोरटो में भी पर्यटकों के लिए स्थनीय लोकनृत्य व भोजन की  विशेष व्यवस्था की जा रही है, वहीं प्रबंधन भी पर्यटकों की खुशमदगी के साथ साथ सतर्कता भी बरत रहा है कि जंगल का कोई दुश्मन सैलानियों की भीड़ का फायदा न उठा सके ।


बहरहाल बांधवगढ में सैलानियों की बहार है और ये बहार जल्द थमने वाली नही यानी 31 दिसम्बर और नये साल में जश्न मनाने बांधवगढ प्लान करने वाले सैलानियों को पहले सीटो की ऑनलाइन स्थित देखना होगा और जगह रिक्त होने पर ही प्लान करे नही तो परेशानी हो सकती है 


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित