बांधवगढ़ में नये साल का जश्न
उमरिया।।
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में नये साल के स्वागत की तैयारी लगभग पूरी आज रात में मनाया जाएगा जश्न, होटल और रिसोर्ट में सैलानियों के लिए खास इंतजाम ।
दुनिया भर से बाघ दर्शन के लिए बांधवगढ पँहुचे सैलानियों के लिए साल 2019 की बिदाई और 2020 के स्वागत के लिए होटल और रिसोर्ट में खास इंतजाम देशी विदेशी सैलानियों के लिए खास रहने वाला है वजह साफ है एक तरफ जंहा सैलानी बाघ दर्शन का लुफ्त उठाएंगे वही दूसरी तरफ फोक डांस के साथ साथ पारम्परिक आदिवासी नृत्यों के रंगारंग कार्यक्रम उनको यादगार रहने वाला है होटल एवं रिसोर्ट संचालक दिव्य प्रकाश गौतम ने बताया कि सैलानियों की मेहमाननबाजी में कोई कसर नही छोड़ना चाहते और उनके लिए आधुनिक सुख सुविधाओं से लेकर देशी लजीज व्यंजनों का खास इंतजाम कर सैलानियों के लिए आज का दिन यादगार बनाने में पूरी तरह से जुटे है,
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व प्रबंधन के उपसंचालक सिद्धार्थ गुप्ता सहित पार्क अमला भी पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए चौकस है और सैलानियों को कोई परेशानी न हो इसके पूरे प्रयास किये गये है ।