बांधवगढ़ में नए साल का जश्न मनाने पहुंची कई हस्तियाँ


उमरिया/ बांधवगढ़ (विशेष रिपोर्ट)


बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में नये साल का जश्न मनाने कई नामी गिरामी हस्तियां पहुँच चुकी है, चाहे राजनेता हो या प्रशासनिक उच्चाधिकारी, हर कोई बांधवगढ़ की हँसी वादियाँ और टाईगर सफारी के साथ-साथ होटल और रिसोर्ट में मेहमाननवाजी के तौर स्थानीय लोक नृत्य स्थानीय व्यंजन का लुफ्त उठाने आतुर है।
जहां एक ओर जिले में कड़कड़ाती ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त है वहीं बांधवगढ़ में जश्न का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक भाजपा के कद्दावर नेता केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति सहित सीएजी डिपार्टमेंट के उच्चाधिकारी राजीव महर्षि एवं अन्य कई हस्तियां मौजूद है।


बहरहाल जब एक से एक हस्तियां बांधवगढ़ में मौजूद है ऐसे जिले के प्रशासनिक अधिकारी पुलिस अधिकारी सहित अमला उनकी खातिरदारी से दूर कैसे रह सकता है और वैसे भी प्रोटोकाल का सवाल तो है ही।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित