अवैध खनन और परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी
उमरिया।। जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले अंतर्गत रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन एवं भंडारण की पूर्णतः रोकथाम हेतु निषेधाज्ञा का पालन करवाया जा रहा है। जिले अंतर्गत खनिज, राजस्व, पुलिस अमले द्वारा नाका की स्थापना की जाकर लगातार जॉच एवं प्रकाश मे आने वाले प्रकरणों पर कार्यवाही की जा रही है।
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि 17 दिसंबर .2019 को बड़ेरी, तखतपुर, चदिया, खैरभार, करचुलिहा, जोगिया, सेमडारी, बसकुटा, पाली क्षेत्र के निरीक्षण/भ्रमण किया गया। 18 दिसंबर 2019 को तहसील नौरोजाबाद क्षेत्र से 01 टेªेक्टर-ट्राली खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाया गया जिसे जप्त किया गया एवं कारीमाटी रोड उमरिया के पास एक गिट्टी का अवैध परिवहन करते एम.पी. 54 एच. 0148 हाइवा जप्त किया गया है। 19 दिसंबर 2019 की कार्यवाही में 1 टेक्टर-ट्राली कछरवार (खेरवाघाट) से पकड़ा गया है एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते 2 हाइवा एम.पी. 54 जी.7855, एम.पी. 48 एच. 0974 टीबीसीएल कपंनी के जप्त किये गये है।
मोहम्मद मोहसिन अहमद के पक्ष में ग्राम महिमार तहसील बांधवगढ़ के निजी स्वामित्व की भूमि आराजी खसरा नं. 151 रकवा 0.405 हे. क्षेत्र पर खनिज रेत का भंडारण लिया गया था। जिनके द्वारा खनिज रेत की 107.9 घनमीटर मात्रा बिना ई-टीपी के विक्रय कर दिया जाने से उन पर अर्थदण्ड रूपये 5,39,500/- (पॉच लाख उनतालीस हजार पॉच सौ रूपये मात्र) अधिरोपित किया गया है। जिले में लगातार जॉच एवं कार्यवाही जारी है। खनिज रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन अथवा भंडारण करने वालो पर सख्त कार्यवाही करते हुये वाहनों पर राजसात करने की कार्यवाही की जावेगी।