अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी

 


अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी है कि यदि उसने इराक में अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाया तो वह 'निर्णायक कार्रवाई' के लिए बाध्‍य होगा। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ईरान (Iran) ने इराक (Iraq) में अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाया तो अमेरिका उस पर निर्णायक कार्रवाई करेगा। अमेरिकी विदेश मंत्री का यह बयान सैन्‍य ठिकानों पर हुए सिलसिलेवार रॉकेट हमलों के बाद आया है।  


पोंपियो  ने कहा कि हमें ...इस मौके का इस्‍तेमाल ईरान के नेताओं को यह याद दिलाने में करना चाहिए कि उनके या उनके समर्थकों द्वारा किए गए किसी भी हमले का निर्णायक जवाब दिया जाएगा जिनसे हमारे सहयोगियों या हमारे हितों को चोट पहुंचती है। ईरान को अपने पड़ोसियों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए। ईरान को इराक समेत पूरे क्षेत्र मेंतीसरे पक्ष की मदद नहीं करनी चाहिए मेंतीसरे पक्ष की मदद नहीं करनी चाहिए। 


गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्री का यह बयान उन इराकी सैन्‍य ठिकानों पर हुए हमलों के बाद आया है जिनका अमेरिकी सैन्‍य बल इस्‍तेमाल कर रहे हैं। इन हमलों के पीछे ईरानी समर्थित शिया अर्धसैनिक समूहों (Shiite paramilitary groups) का हाथ बताया जा रहा है। इस हफ्ते बगदाद अंतरराष्‍ट्रीय हवाइअड्डे  के नजदीक दो रॉकेटों से हमले किए गए हैं। 


बता दें कि इराक में सद्दाम हुसैन  के खात्‍मे के बाद से ईरान ने कथित तौर पर अपने पड़ोसी देश पर दबदबा कायम करने की कथित कोशिशें की हैं। दूसरी ओर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  प्रशासन भी इस दबदबे को खत्‍म करने की कवायदों में जुटा हुआ है। अमेरिका ने ईरान के तेल निर्यात पर तमाम प्रतिबंध भी लगा रखे हैं


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित